सीएमपी डिग्री कॉलेज, प्रयागराज में आयोजित जी.एन. वर्मा इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का सफल समापन

 


सीएमपी डिग्री कॉलेज, प्रयागराज में आयोजित जी.एन. वर्मा इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता का सफल समापन


अनिका जैन की टीम विजेता घोषित, विधि भारतीया को बेस्ट रिसर्चर का सम्मान

प्रयागराज, 24 अप्रैल 2025
चौधरी महादेव प्रसाद (सीएमपी) डिग्री कॉलेज, प्रयागराज के विधि विभाग में लीगल एड एंड सर्विस क्लिनिक के तत्वावधान में आयोजित जी.एन. वर्मा इंट्रा मूट कोर्ट प्रतियोगिता एवं विधिक जागरूकता कार्यक्रम का भव्य और सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के अपर महाधिवक्ता श्री अशोक मेहता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

शुभारंभ: सरस्वती वंदना और पुष्पांजलि से आरंभ हुआ आयोजन

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि और समस्त शिक्षकों द्वारा माता सरस्वती एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इसके उपरांत विधि विभाग के संयोजक प्रो० शिव शंकर सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और प्रो० अजय प्रताप सिंह ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

मुख्य अतिथि का प्रेरणादायक संबोधन

अपने उद्बोधन में श्री अशोक मेहता ने विद्यार्थियों को जमीनी स्तर पर शोध करने और व्यावहारिक ज्ञान अर्जित करने की प्रेरणा दी। उन्होंने संविधान, योग, ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन तथा कुंभ में अध्यात्म जैसे विविध विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने विधि और अध्यात्म के अंतर्संबंधों को रेखांकित करते हुए विद्यार्थियों के समक्ष तीन विचारोत्तेजक प्रश्न भी प्रस्तुत किए:

  1. क्या शिक्षा एक उद्योग है?
  2. क्या जनता एक वस्तु है?
  3. क्या वाद (सूट) एक वस्तु है?

मूट कोर्ट प्रतियोगिता: कानूनी बहस का मंच

इसके पश्चात मूट कोर्ट प्रतियोगिता के अंतिम चरण की औपचारिक शुरुआत हुई, जिसमें ऐतिहासिक केस के.एम. नानावटी बनाम महाराष्ट्र राज्य पर बहस की गई। निर्णायक मंडल में प्रो० शिव शंकर सिंह, डॉ० पूर्णेंदु मिश्रा, और डॉ० आर० डी० किशोर उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता के प्रथम चरण का आयोजन 8 अप्रैल को तथा द्वितीय चरण का आयोजन 11 अप्रैल को हुआ था, जिनका संचालन डॉ. गौरव पटेल और डॉ. हरिदर्शन त्रिपाठी ने किया।

प्रतिभागिता और परिणाम

प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने भाग लिया। अंतिम चरण में कृष्ण प्रताप यादव और अनिका जैन की टीम आमने-सामने रहीं। निर्णायकों ने गहन विचार-विमर्श के उपरांत अनिका जैन की टीम को विजेता घोषित किया।

विधि भारतीया को उनके उत्कृष्ट शोध के लिए बेस्ट रिसर्चर अवार्ड से सम्मानित किया गया।

University of Allahabad Opens Registrations for PGAT-2025: Detailed Notification Released


कार्यक्रम का संचालन और उपस्थिति

समग्र कार्यक्रम का संचालन डॉ. आर.डी. किशोर, संयोजक लीगल एड क्लिनिक, द्वारा किया गया। कार्यक्रम में विधि विभाग के अनेक छात्र-छात्राएं जैसे हर्षवर्धन, कुलदीप, आनंद, अरुण, विजयकांत राव, विशाल, अजीत कुमार भारतीय, इजहार अहमद, सौरभ राज एवं नीरज कुमार यादव सहित सैकड़ों छात्रों और सभी प्राध्यापकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

यह आयोजन छात्रों के लिए न केवल कानूनी ज्ञान अर्जित करने का एक सुनहरा अवसर सिद्ध हुआ, बल्कि उन्होंने न्यायिक प्रक्रिया को समझने का व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
SKIP AD