छात्रवृत्ति Correction के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची

 


छात्रवृत्ति संशोधन: समाज कल्याण विभाग ने जारी की 3330 छात्रों की सूची, आवेदन सुधारने की अंतिम तिथि कल

3330 विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति फार्मों में मिली गलतियां, 10 फरवरी तक करें संशोधन

प्रयागराज। समाज कल्याण विभाग ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र और छात्राओं के छात्रवृत्ति फार्मों में गलतियां पाए जाने पर 3330 विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी है। जन संपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने बताया कि जिन छात्रों के छात्रवृत्ति आवेदन में त्रुटि पाई गई हैं, उन छात्रों के नाम पंजीकरण नंबर, पिता का नाम, पाठ्यक्रम का नाम, सामाजिक श्रेणी और आवेदन में त्रुटि को इंगित करते हुए उनकी सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट और छात्रवृत्ति अनुभाग में उपलब्ध है। 

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रवृत्ति अनुभाग के सहायक कुलसचिव अजय सिंह ने बताया कि जिन 3330 विद्यार्थियों के छात्रवृत्ति आवेदनों त्रुटिपूर्ण पाए गए हैं, उन्हें आवेदन को सुधारने का एक मौका दिया गया है। ऐसे विद्यार्थी डेटा कैपचर फार्म में संशोधित सूचना भरकर समस्त अभिलेखों के साथ 10 फरवरी तक छात्रवृत्ति अनुभाग में जमा करवा सकते हैं।


ज्यादातर आवेदनों में ये मिली गलतियां

समाज कल्याण विभाग ने छात्रवृत्ति फार्मों में ज्यादातर गलतियां अनुक्रमांक संख्या, उत्तीर्ण वर्ष, अर्जित अंकों में विषमता पाए जाने के मिले हैं। इसके साथ ही कई विद्यार्थियों ने आय प्रमाण पत्र की वास्तविक प्रति के बजाए प्रतिलिपि आवेदन के साथ प्रस्तुत की है। काफी विद्यार्थियों के पंजीकरण क्रमांक भी आंकड़ों के साथ मैच नहीं हो रहे हैं।

Suspect List 2024-25

Notice for suspected data verification of scholarship Reg.


समस्त छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है, कि छात्रवृत्ति हेतु समाज कल्याण विभाग द्वारा त्रुटिपूर्ण आवेदन की सूची जारी कि गई हैं जिसे विश्वविद्यालय की वेबसाइट एंव छात्रवृत्ति अनुभाग में देखा जा सकता है, जिन छात्र/छात्राओं के छात्रवृत्ति फार्म में त्रुटिपूर्ण हैं वह डेटा कैपचर फार्म में संशोधित सूचना भर कर समस्त अभिलेखों सहित दिनांक-10.02.2025 तक जमा करना सुनिश्चित करें।

View Notice

Suspect List (2024-25)

Scholarship Data Capture Form


छात्रवृत्ति Correction के लिए आवश्यक दस्तावेज़ों की सूची

छात्रवृत्ति स्टेटस (Scholarship Status) का प्रिंटआउट

💥उत्तर प्रदेश छात्रवृत्ति 2024-25

💥नवीन (Fresh) -

 https://scholarship.up.gov.in/LoginStudentPost.aspx

💥नवीनीकरण(Renewal)-

 https://scholarship.up.gov.in/LoginStudentPostRenew.aspx

छात्रवृत्ति फॉर्म (Scholarship Form) की हार्ड कॉपी

Scholarship Data Capture Form

Last Year Marksheet की फोटो कॉपी

Income Certificate

Caste Certificate 


Scholarship स्टेटस चेक करने में आपकी कोई भी समस्या होती है तो आप 8299578713 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं

Post a Comment

Previous Post Next Post
SKIP AD