PhD Admission in BHU: लास्ट डेट खत्म, 11 विभागों के 2000 अभ्यर्थियों को नहीं भेजा लेटर; 17 फरवरी से इंटरव्यू
बीएचयू में पीएचडी इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर भेजने की अंतिम तिथि खत्म हो गई है, लेकिन तीन बड़े संकायों के 11 विभागों के 2000 अभ्यर्थियों के पास कॉल लेटर नहीं पहुंचा है। जबकि परीक्षा नियंता कार्यालय की ओर से 10 से 13 फरवरी तक का समय दिया गया था। 17 फरवरी से इंटरव्यू है।
शुक्रवार तक कला संकाय के पांच विभाग, विज्ञान संस्थान के तीन विभाग और संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के तीन विभागों ने कॉल लेटर नहीं भेजा था। जबकि सामाजिक विज्ञान, मैनेजमेंट और कॉमर्स संकाय के सभी विभागों ने पीएचडी आवेदकों को कॉल लेटर जारी कर दिया है। जिन्हें कॉल लेटर नहीं मिला है, उन्हें पता ही नहीं है कि उन्हें इंटरव्यू में बैठना है।
उम्मीद है कि अगले एक से दो दिन में अभ्यर्थियों को जारी कर दिया जाए। बताया जा रहा है कि बीएचयू का वाईफाई बंद होने और इंटरनेट शटडाउन के चलते कॉल लेटर ऑनलाइन जारी नहीं हो सका। आईएमएस-बीएचयू के भी विभागों की ओर से कॉल लेटर भेजने की प्रक्रिया की जा रही है।
5 मार्च तक होगा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
बीएचयू में 1540 सीटों पर पीएचडी प्रवेश हो रहा है। काउंसिलिंग, इंटरव्यू और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 17 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगा। 17 मार्च से लेकर 30 मार्च तक विभागों की ओर से अलग-अलग दिनों पर रिजल्ट जारी किया जाएगा। 31 मार्च को एडमिशन बंद हो जाएंगे। एक से 10 अप्रैल तक सुपरवाइजर आवंटन और 15 अप्रैल तक चयनित अभ्यर्थियों को अपने विभागों में रिपोर्ट करना होगा।
भूगोल, समाजशास्त्र और हिंदी में बढ़े आवेदक
बीएचयू में पीएचडी आवेदन को लेकर कुल 9 हजार आवेदन आए हैं। इसमें कई विभागों में सीटों के मुकाबले 20 गुना ज्यादा तक आवेदन हैं। ऐसे में एक विभाग में कई दिनों तक इंटरव्यू चलेगा। बीएचयू ने पीएचडी बुलेटिन जारी करते वक्त नियम बनाया था कि एक सीट पर सिर्फ 10 आवेदकों को इंटरव्यू का कॉल लेटर भेजा जाएगा।
16 फरवरी तक आ सकता है कॉल लेटर
13 फरवरी देर रात तक बीएचयू के 120 विभागों में से 48 ने इंटरव्यू का कॉल लेटर नहीं भेजा था। 14 फरवरी को मामला उठने के बाद 48 में से 36 विभागों ने कॉल लेटर मेल कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि बाकी 12 विभाग भी कॉल लेटर भेजने की प्रक्रिया में लगे हैं।
मास कम्युनिकेशन से पीएचडी में आवेदन करने वाले एक अभ्यर्थी ने बताया कि उसे रोल नंबर दे दिया गया है, लेकिन अभी तक जारी नहीं हुआ है। परीक्षा नियंता की ओर से मिली जानकारी के अनुसार, 17 फरवरी से शुरू हो रहे इंटरव्यू से पहले ही 16 फरवरी तक कॉल लेटर भेज देना होगा। प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है।
Post a Comment