महाकुम्भ प्रयागराज के लिए ऐतिहासिक अवसर : वीसी

पहली बार मेला क्षेत्र में इलाहाबाद विश्वविद्यालय का शिविर लगाया गया है। सेक्टर पांच में लगे शिविर का उद्घाटन शुक्रवार को कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने किया। कुलपति ने कहा कि महाकुम्भ प्रयागराज के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है। इसके महत्व को देखते हुए इविवि हर तरह से प्रतिभाग और सहयोग कर रहा है। यह कैंप विश्वविद्यालय के कर्मचारी और शिक्षकों को कुम्भ में बढ़-चढ़कर भाग लेने में सुविधा प्रदान करेगा।


कुंभ मेले में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों का हमेशा ही बढ़-चढ़कर योगदान रहा है। किंतु इस वर्ष महाकुंभ में विश्वविद्यालय द्वारा मेला क्षेत्र में एक कैंप भी स्थापित किया गया है। इस कैंप का उद्घाटन आज कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव ने कहा की महाकुंभ इलाहाबाद के लिए एक ऐतिहासिक अवसर है । इसके महत्व को देखते हुए विश्वविद्यालय इसमें हर तरह से प्रतिभाग एवं सहयोग कर रहा है। यह कैंप विश्वविद्यालय के कर्मचारी एवं शिक्षकों को कुंभ बढ़-चढ़कर भाग लेने में सुविधा प्रदान करेगा। 

 कैंप की सुविधा सभी शिक्षकों एवं कर्मचारी को दी जाएगी जो मेले में आना चाहते हैं। 

उद्घाटन के अवसर पर कुलसचिव प्रोफेसर आशीष खरे, प्रो एन के शुक्ला, प्रोफेसर जया कपूर, प्रोफेसर आशीष सक्सेना, प्रो कुमार बीरेंद्र, डॉ सोनल शंकर, डॉ हिमांशु श्रीवास्तव सहित सभी प्रमुख प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।









 

Post a Comment

Previous Post Next Post
SKIP AD