Allahabad High Court Transfers 15 Judicial Officers and Promotes 22 HJS Officers
Major Reshuffling in Judicial Posts Across Uttar Pradesh
Prayagraj, Legal Correspondent – The Allahabad High Court has implemented a significant reshuffle in Uttar Pradesh’s judiciary, transferring 15 judicial officers, including four district judges, and promoting 22 Higher Judicial Service (HJS) officers to the rank of district judges. This restructuring involves key postings across several districts, as announced by Registrar General Rajeev Bharti in a notification issued on Monday.
Key Transfers of District Judges
Vishnu Kumar Sharma, District Judge of Hamirpur, has been transferred to Shahjahanpur as District Judge.
Babita Rani, District Judge of Shahjahanpur, has been appointed as the District Judge of Lucknow.
Rakesh Kumar Tripathi, Presiding Officer of the Motor Accident Claims Tribunal (MACT) in Mathura, has been made District Judge of Chitrakoot.
Manoj Kumar Rai, Presiding Officer of MACT Deoria, has been transferred as District Judge of Hamirpur.
Transfers of Family Court Judges and MACT Officers
Several Principal Family Judges and MACT officers have been reassigned to various significant positions:
Vatsal Srivastava, Principal Family Judge, Ghaziabad, has been appointed as the Presiding Officer of MACT, Gautam Buddha Nagar.
Anil Kumar Singh, Principal Family Judge, Ambedkar Nagar, has been posted as the Presiding Officer of Commercial Court No. 1, Agra.
Rajendra Prasad Tripathi, Principal Family Judge, Bareilly, has been transferred to MACT, Gonda, as its Presiding Officer.
Rita Gupta, Principal Family Judge, Gonda, has been reassigned to Pratapgarh in the same position.
Vinod Kumar Jaiswal, Principal Family Judge, Kannauj, has been appointed as the Presiding Officer of the Land Acquisition Rehabilitation and Resettlement Authority, Jhansi.
Promotions to District Judge Level
The promotion of 22 HJS officers includes:
Chandra Prakash Tiwari, ADJ, Meerut, promoted as Principal Family Judge, Bareilly.
Kapila Raghav, Special Judge, Amroha, promoted as Presiding Officer of MACT, Lakhimpur Kheri.
Ahsan Hussain, ADJ, Etawah, promoted to MACT, Meerut South, as Presiding Officer.
Harendra Bahadur Singh, ADJ, Bareilly, promoted as Principal Family Judge, Varanasi.
Gyan Prakash Singh, Additional Principal Family Judge, Deoria, promoted as Principal Family Judge, Hamirpur.
Notable Postings in Key Tribunals
Rajesh Chaudhary, ADJ, Kanpur Nagar, has been appointed as Presiding Officer, MACT, Mathura.
Chandra Gupta, Special Judge, Kanpur Nagar, assigned to MACT, Mau, as Presiding Officer.
Sanjay Kumar Shukla, Legal Advisor at Development Authority, Lucknow, now serves as Principal Family Judge, Mirzapur.
Additional Appointments
Other notable appointments include:
Sanjay Kumar Verma, Special Secretary in the Law Department, now Presiding Officer of MACT, Kanpur Nagar South.
Laxmikant Rathore, ADJ, Prayagraj, appointed to MACT, Sultanpur, as Presiding Officer.
Sanjeev Kumar Tiwari, ADJ, Rampur, now Presiding Officer of MACT, Ballia.
This comprehensive reshuffle aims to enhance judicial efficiency across the state, aligning administrative requirements with judicial expertise.
यूपी में चार जिला जज सहित 15 का ट्रांसफर, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 22 HJS अधिकारियों का किया प्रमोशन
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चार जिला जज सहित 15 न्यायिक अधिकारियों का तबादला किया है और 22 एचजेएस अधिकारियों को जिला जज स्तर पर पदोन्नत किया है। इस फेरबदल में कई महत्वपूर्ण पदों पर बदलाव किए गए हैं। जिला जज हमीरपुर विष्णु कुमार शर्मा को जिला जज शाहजहांपुर और शाहजहांपुर की जिला जज बबिता रानी को लखनऊ का जिला जज बनाया गया है।
बबिता रानी जिला जज शाहजहांपुर से लखनऊ स्थानांतरित
प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट प्रशासन ने चार जिला जज सहित इसी स्तर के 15 न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है और 22 एचजेएस अधिकारियों को जिला जज स्तर पर प्रोन्नत किया है। रजिस्ट्रार जनरल राजीव भारती की ओर से सोमवार को जारी अधिसूचना के अनुसार मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मथुरा के पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार त्रिपाठी को जिला जज चित्रकूट, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल देवरिया के पीठासीन अधिकारी मनोज कुमार राय को जिला जज हमीरपुर बनाया गया है। जिला जज हमीरपुर विष्णु कुमार शर्मा को जिला जज शाहजहांपुर और शाहजहांपुर की जिला जज बबिता रानी को लखनऊ का जिला जज बनाया गया है।
जिला जज स्तर के स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गाजियाबाद वत्सल श्रीवास्तव को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल गौतम बुद्ध नगर का पीठासीन अधिकारी, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अंबेडकर नगर अनिल कुमार सिंह को कॉमर्शियल कोर्ट नंबर एक आगरा का पीठासीन अधिकारी, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बरेली राजेंद्र प्रसाद त्रिपाठी को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल गोंडा का पीठासीन अधिकारी के पद पर नियुक्त किया गया है।
प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गोंडा रीटा गुप्ता को इसी पद पर प्रतापगढ़, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश वाराणसी अरविंद कुमार श्रीवास्तव को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल बलरामपुर का पीठासीन अधिकारी, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश कन्नौज विनोद कुमार जायसवाल को लैंड एक्वीजीशन रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट अथॉरिटी झांसी का पीठासीन अधिकारी, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मेरठ साउथ के पीठासीन अधिकारी सुनील कुमार पंचम को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गोंडा बनाया गया है। प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश श्रावस्ती को इसी पद पर कन्नौज, मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल कुशीनगर के पीठासीन अधिकारी जमशेद अली को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश फर्रुखाबाद, प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश उन्नाव जैगम उद्दीन को लैंड एक्वीजीशन रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट अथॉरिटी मुरादाबाद का पीठासीन अधिकारी और मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल लखीमपुर खीरी के पीठासीन अधिकारी सुनील कुमार वर्मा को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश उन्नाव बनाया गया है।
एडीजे मेरठ चंद्र प्रकाश तिवारी को बनाया गया
प्रधान पारिवारिक न्यायाधीशप्रोन्नत एचजेएस अधिकारियों में एडीजे मेरठ चंद्र प्रकाश तिवारी को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश बरेली, स्पेशल जज अमरोहा कपिला राघव को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल लखीमपुर खीरी का पीठासीन अधिकारी, एडीजे इटावा अहसान हुसैन को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मेरठ साउथ का पीठासीन अधिकारी, एडीजे बरेली हरेंद्र बहादुर सिंह को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश वाराणसी बनाया गया है। अपर प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश देवरिया ज्ञान प्रकाश सिंह को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश हमीरपुर, स्पेशल जज गाजियाबाद परवेंद्र कुमार शर्मा को वहीं प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश, एडीजे बलरामपुर राजेश भारद्वाज को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश अम्बेडकरनगर, एडीजे आगरा अखिलेश कुमार पांडेय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश सिद्धार्थनगर, स्पेशल जज संभल अशोक कुमार यादव द्वितीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश महोबा, एडीजे बाराबंकी आनंद कुमार प्रथम को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश श्रावस्ती नियुक्त किया गया है। एडीजे कानपुर नगर राजेश चौधरी को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मथुरा का पीठासीन अधिकारी, स्पेशल जज कानपुर नगर चंद्र गुप्ता को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल मऊ का पीठासीन अधिकारी, एडीजे ललितपुर गुलाब सिंह द्वितीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश कुशीनगर, स्पेशल जज लखनऊ अनुरोध मिश्र को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल कुशीनगर का पीठासीन अधिकारी, स्पेशल जज बलरामपुर इफ्तेखार अहमद को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल देवरिया का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।
न्याय विभाग में विशेष सचिव संजय कुमार वर्मा को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल कानपुर नगर साउथ का पीठासीन अधिकारी, स्पेशल जज इटावा रामचंद्र यादव को वहीं मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल का पीठासीन अधिकारी, एडीजे प्रयागराज डॉ लक्ष्मीकांत राठौर को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल सुल्तानपुर का पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। स्पेशल जज गोंडा नसीर अहमद तृतीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश संत कबीर नगर, डेवलपमेंट ऑथारिटी लखनऊ के विधि परामर्शी संजय कुमार शुक्ल को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश मिर्जापुर, एडीजे लखनऊ नरेंद्र कुमार तृतीय को प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश गाजीपुर और एडीजे रामपुर संजीव कुमार तिवारी को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल बलिया का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।
Post a Comment