BHU Job Vacancy: बीएचयू में नौकरी का शानदर मौका, बस चाहिए ये योग्यता; 60000 हजार से ज्यादा होगा वेतन

 


बीएचयू में 9 कोर्स पढ़ाने के लिए 19 टीचिंग एसोसिएट और टीचिंग असिस्टेंट की नियुक्ति होगी। नेट, पीएचडी, एमबीए, एमएससी और एमटेक कर चुके अभ्यर्थियों की संविदा पर भर्तियां की जाएंगी। टीचिंग एसोसिएट को 63 हजार रुपये और टीचिंग असिस्टेंट को 57 हजार रुपये मासिक वेतन दिया जाएगा। आवेदन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है। मुख्य परिसर में 14 और मिर्जापुर के बरकछा स्थित राजीव गांधी साउथ कैंपस में पांच पदों पर नियुक्ति होगी।

आवेदन करने वालों को शॉर्टलिस्ट कर इंटरव्यू के लिए कॉल लेटर मेल पर भेजा जाएगा। टीचिंग एसोसिएट के लिए पीएचडी और असिस्टेंट के लिए पीजी योग्यता निधाZरित की गई है। असिस्टेंट पद पर पीएचडी वैकल्पिक होगा। वहीं, टीचिंग अनुभव भी अनिवार्य नहीं ऐच्छिक होगा। 

सबसे ज्यादा आठ टीचिंग एसोसिएट और असिस्टेंट विधि संकाय में नियुक्त होंगे। यहां पर जनरल की पांच सीट, ओबीसी की दो और अनुसूचित जाति की एक सीट पर भर्ती होगी। पर्यावरण विज्ञान में चार पदों पर नियुक्तियां होंगी। इसमें जनरल के चार और ओबीसी की एक सीट है। 

मुख्य परिसर स्थित डीएसटी में कंप्यूटर साइंस और कला संकाय में उड़िया के टीचिंग एसोसिएट और टीचिंग असिस्टेंट की नियुक्ति की जाएगी। बीएससी एजी कोर्स में एग्रोनॉमी और मृदा विज्ञान-कृषि रसायन के लिए एक-एक पदों पर नियुक्ति होगी। इसके अलावा बीकॉम, फार्मेसी और लॉजिस्टिक एंड रिटेल मैनेजमेंट पद पर एक-एक एसोसिएट रखे जाएंगे।

कंप्यूटर साइंस में पीएचडी जरूरी

कंप्यूटर साइंस में टीचिंग एसोसिएट के लिए पीएचडी और टीचिंग असिस्टेंट पद के लिए एमएससी, एमटेक और एमसीए पास अभ्यर्थी ही योग्य होंगे। विधि संकाय, उड़िया और पर्यावरण विज्ञान को मिलाकर कुल सात पदों में आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन होना जरूरी है। इसमें पीएचडी वैकल्पिक है।

एग्रोनॉमी और मृदा विज्ञान के लिए एमएससी-एजी और पीएचडी (वैकल्पिक) है। बीकॉम के लिए एमकॉम और नेट-पीएचडी (वैकल्पिक) है। फार्मेसी के लिए एमफॉर्मा और रिटेल मैनेजमेंट के पद के लिए पीजी, चार्टर्ड अकाउंटेंट क्वालिफाइड योग्य होंगे। इसमें भी पीएचडी वैकल्पिक है।

 

ऑनलाइन होगा आवेदन

बीएचयू में 19 टीचिंग एसोसिएट और टीचिंग असिस्टेंट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के बाद आवेदन पत्र और दस्तावेज की हार्ड कॉपी बीएचयू के होलकर हाउस स्थित रिक्रूटमेंट एंड एसेसमेंट सेल में डिप्टी रजिस्ट्रार के नाम भेजनी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
SKIP AD