Allahabad University: इविवि में ’गीतगोविन्दम् एवं पुराणों में श्री राधा-विमर्श’ विषय पर व्याख्यान
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत, पालि, प्राकृत, प्राच्य भाषा विभाग में शनिवार को प्राक्यशोधोपाधिपाठ्यचर्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें कला संकाय की अधिष्ठाता प्रो. अनामिका राय ने ’गीतगोविन्दम् एवं पुराणों में श्री राधा-विमर्श’ विषय पर व्याख्यान दिया। इसमें श्रीराधा से संबंधित अनके महत्त्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने श्री राधा के चरित्र को पौराणिक साहित्य एवं इतिहास की दृष्टि से अत्यन्त उदात्त बताते हुए उन्हें कृष्ण से भी श्रेष्ठ सिद्ध किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष प्रो. प्रयाग नारायण मिश्र ने की। कार्यक्रम का संयोजन प्राक्शोधोपाधिपाठ्यचर्या प्रभारी डॉ. निरुपमा त्रिपाठी ने किया। मुख्य अतिथि का परिचय शोध छात्रा पल्लवी मिश्रा ने किया। शोध छात्र मयंकमणि त्रिपाठी ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में शिक्षक और कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।
इविवि में ’गीतगोविन्दम् एवं पुराणों में श्री राधा-विमर्श’ विषय पर व्याख्यान में उद्घाटन करते मुख्य वक्ता प्रो. अनामिका राय और विभागाध्यक्ष प्रो. प्रयाग नारायण मिश्र।
Post a Comment