इलाहाबाद विश्वविद्यालय: प्रयोगात्मक परीक्षाएं फरवरी के अंतिम सप्ताह से



इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभाग ने बीए और बीएससी प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। बीएससी तृतीय वर्ष और बीए तृतीय वर्ष की परीक्षाएं पांच मार्च को सुबह और शाम में क्रमशः आयोजित होंगी। रक्षा एवं सामरिक अध्ययन के प्रायोगिक परीक्षा कार्यक्रम को इस प्रकार से तैयार किया गया है कि छात्रों को अध्ययन और अभ्यास के लिए पर्याप्त समय मिल सके। बीएससी प्रथमवर्ष की प्रायोगिक परीक्षाएं 28 फरवरी को होगी। बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं दो मार्च को प्रस्तावित की गई है। वहीं बीए प्रथम वर्ष की प्रायोगिक परीक्षाएं तीन और चार मार्च को तथा द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं छह और सात मार्च को होंगी।

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षणिक कैलेंडर में मुख्य परीक्षाएं एक अप्रैल से प्रस्तावित हैं। ऐसे में विश्वविद्यालय इससे पूर्व प्रायोगिक परीक्षाएं करा लेना चाहता है, ताकि मुख्य परीक्षाएं संपन्न होने के बाद परिणाम जारी किया जा सके।वहीं जल्द ही अन्य विभाग की अपने विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित करेंगे।माना जा रहा है कि महाकुंभ के दौरान होने वाली भीड़भाड़ और यातायात संबंधित समस्या को देखते हुए विश्वविद्यालय फरवरी में प्रायोगिक परीक्षाएं कराने का निर्णय लिया है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
SKIP AD