इलाहाबाद विश्वविद्यालय: मनोविज्ञान विभाग के स्नातक प्रयोगात्मक परीक्षा मार्च से


प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग ने सत्र 2024-25 के लिए स्नातक (बीए/बीएससी) प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की प्रयोागत्मक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी गई है। 

प्रथमवर्ष की कॉलेज में 17 से 19 मार्च और विश्वविद्यालय की परीक्षा 20 से 24 मार्च तक होगी। 

द्वितीय वर्ष कालेज में एक से तीन मार्च व विश्वविद्यालय में पांच और छह मार्च को। 

तृतीय वर्ष कॉलेजों में क्लीनिकल साइकालजी की परीक्षा पांच और आर्गनाइजेशनल साइकालजी की परीक्षा की प्रायोगिक परीक्षा छह मार्च को होगी। 

  • वहीं विश्वविद्यालय की क्लीनिकल साइकालजी की परीक्षा सात मार्च व आर्गनाइजेशनल साइकालजी की परीक्षा आठ मार्च को होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
SKIP AD