इलाहाबाद के लड़कों, तुमसे ये मौका न छूटे

इलाहाबाद के लड़कों, तुमसे ये मौका न छूटे

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के डॉ. विनम्र सेन सिंह की पुस्तक बादलों को आईना समझो का विमोचन सोमवार को जिला पंचायत सभागार में आयोजित कवि सम्मेलन में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय ने पुस्तक पर अपनी विस्तृत टिप्पणी करते हुए कहा कि यह पुस्तक गीत और मुक्तकों की दुनिया में मील का पत्थर साबित होगी।

डॉ. विनम्रसेन सिंह ने अपनी विमोचित पुस्तक की कुछ चुनिंदा मुक्तकों और गीतों ‘जाने कैसा प्यार हुआ, खूब याद आएंगे, प्रेम कहानी, प्राण भी प्रेम भी, प्रीत का गीत आदि का पाठ किया। प्रसिद्ध कथाकार, कवि एवं गीतकार नीलोत्पल मृणाल ने अपनी प्रसिद्ध कविता ‘इलाहाबाद के लड़कों, तुमसे ये मौका न छूटे, और ‘देखो सिकंदर हार गया आदि को पढ़ा।

कवि अमन अक्षर, कवयित्री मणिका दुबे, कृष्णा सिंह, अभय सिंह, रूपेश द्विवेदी और रितेश रजवाड़ा ने अपनी कई कविताओं और मुक्तकों का पाठ करके श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर प्रो. हर्ष कुमार, प्रो. अमरेन्द्र त्रिपाठी, प्रो. कुमार वीरेंद्र सिंह, प्रो. बृजेश कुमार पांडेय, डॉ. चितरंजन कुमार, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, डॉ. सुजीत कुमार सिंह, डॉ. शिवकुमार यादव, डॉ. विजय रविदास, डॉ. प्रेमशंकर सिंह, डॉ. हौसिला सिंह, संत प्रकाश, करुणेश, बाल करन सिंह, चन्द्रशेखर कुशवाहा, सर्वेश सिंह, संक्षेप बर्नवाल, अनुभव दुबे आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

Previous Post Next Post
SKIP AD