CMP DEGREE COLLEGE: SC/ST/GENERAL छात्रों के लिए छात्रवृत्ति Biometric प्रक्रिया शुरू, OBC छात्रों के लिए विशेष सुविधा जानें डिटेल्स



SC/ST/GENERAL छात्रों के लिए छात्रवृत्ति Biometric प्रक्रिया शुरू, OBC छात्रों के लिए विशेष सुविधा जानें डिटेल्स

सीएमपी डिग्री कॉलेज: आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन की अंतिम तिथि घोषित

प्रयागराज: सीएमपी डिग्री कॉलेज ने छात्रवृत्ति पोर्टल पर SC/ST/GENERAL वर्ग के छात्रों के आधार आधारित बायोमेट्रिक सत्यापन की अंतिम तिथि 15 जनवरी 2025 तय की है। छात्रों की संख्या और आधार सत्यापन की प्रक्रिया को ध्यान में रखते हुए, कॉलेज प्रशासन ने विशेष व्यवस्था की है।

शीतकालीन अवकाश में भी खुला रहेगा कार्यालय

अधिष्ठाता छात्र कल्याण (DSW) कार्यालय शीतकालीन अवकाश के दौरान भी खुलेगा। कार्यालय 26, 27, 30 और 31 दिसंबर 2024 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक कार्य करेगा।

OBC छात्रों के लिए विशेष सुविधा

उपरोक्त दिनों में OBC वर्ग के छात्रों के फॉर्म भी जमा किए जाएंगे।

सूचना

छात्रवृत्ति के पोर्टल पर SC/ST/GENERAL CATEGORY के छात्रों का आधार आधारित बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन दिनांक 15.01.2025 तक पूर्ण किया जाना है। छात्रों की संख्या एवं आधार आधारित बायामैट्रिक ऑथेन्टिकेशन की जटिलता को ध्यान में रखते हुए शीतकालीन अवकाश के दौरान अधिष्ठाता छात्र कल्याण (DSW) कार्यालय 26, 27, 30 एवं 31 दिसम्बर 2024 को 10:30 बजे से 3:30 बजे तक खुला रहेगा। इस दौरान OBC छात्रों के फार्म भी जमा होंगे।

यह जानकारी कॉलेज के समन्वयक, प्रो. संजय सिंह ने जारी की। छात्रों को निर्धारित तिथि तक अपनी प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
SKIP AD