नितेश भट्ट प्रिंस को छात्र लोक जनशक्ति पार्टी का बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया
नितेश भट्ट प्रिंस बने छात्र लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष
लोजपा (रामविलास) के सांगठनिक निर्णय के पश्चात छात्र लोजपा(आर) के प्रदेश अध्यक्ष सिमांत मृणाल द्वारा छात्र लोक जनशक्ति पार्टी के बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर नितेश भट्ट प्रिंस को मनोनीत किया है जिसको लेकर छात्रों में खुशी का लहर है।नितेश भट्ट ने इस नवीन दायित्व हेतू शीर्ष नेतृत्व एवं संगठन के प्रति आभार किया। छात्र हित के मुद्दे को लेकर नितेश शुरू से मुखर रहते हैं।
दूसरी तरफ विधा मंदिर के मीडिया प्रमुख विमलेश कुमार सिंह व पूर्व छात्र प्रमुख जयकिशोर सिंह ने शुभकामनायें प्रेषित की हैं। अन्य बधाई देने वाले में आलोक मिश्रा, प्रज्योत कुमार धनंजय,अभिषेक भट्ट, दीपक दीपू,अप्पूकुमार, सुमित कुमार, प्रीतम भट्ट,अजय शर्मा,अमरेंद्र राय, विराट रॉय,फिरोज आलम,लक्ष्मण राम, निहिल, प्रमित,आयुष,पीयूष, हिमांशु शर्मा, सौरभ भट्ट,डॉ. पुतुल पंकज, किट गोलू.इत्यादि शामिल रहे।
Post a Comment