Lucknow University : एमए, एमएससी के कई कोर्स की परीक्षा 13 जनवरी से, शेड्यूल जारी

Lucknow University : लखनऊ विश्वविद्यालय में शैक्षिक सत्र 2024-25 विषम सेमेस्टर परीक्षा के तहत स्नातक और परास्नातक स्तर के 13 पाठ्यक्रमों का परीक्षा कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसे छात्र-छात्राएं एलयू की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक की ओर से सूचना भी जारी कर दी गई है।

परीक्षाओं के बाबत परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी ने बताया कि बीवोक सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट एनईपी ओल्ड एंड न्यू प्रथम सेमेस्टर की तीन से 15 जनवरी, तृतीय की चार से 13 जनवरी व पंचम की तीन से 12 जनवरी तक कराई जाएगी। जबकि एमएससी पर्यावरणीय विज्ञान प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं 13 से 23 जनवरी व तृतीय की 15 से 27 जनवरी, एमएससी भौतिक विज्ञान प्रथम की 13 से 28 जनवरी, तृतीय 18 से 27 जनवरी, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी प्रथम सेमेस्टर 13 से 23 जनवरी, तृतीय 15 से 27 जनवरी, एमएससी कंप्यूटर साइंस प्रथम 13 से 21 जनवरी व तृतीय 17 से 27 जनवरी और एमएससी वनस्पति विज्ञान प्रथम सेमेस्टर की 13 से 23 जनवरी और तृतीय की 15 से 24 जनवरी तक आयोजित होगी।



इसी तरह एमए पर्सियन प्रथम सेमेस्टर की 13 से 25 जनवरी, तृतीय 17 से 27 जनवरी, एमए समाजशास्त्रत्त् प्रथम 13 से 25 जनवरी व तृतीय सेमेस्टर की 18 से 27 जनवरी, एमए दर्शनशास्त्रत्त् हिन्दी प्रथम 13 से 25 जनवरी व तृतीय सेमेस्टर की 17 से 27 जनवरी, एमए मनोविज्ञान प्रथम सेमेस्टर की 13 से 23 जनवरी व तृतीय की 17 से 24 जनवरी, एमए ज्योतिर्विज्ञान प्रथम सेमेस्टर 13 से 23 व तृतीय 17 से 27 जनवरी और एमए ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रथम सेमेस्टर 21 से 23 जनवरी और तृतीय की 20 से 24 जनवरी तक कराई जाएगी।


अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट देखें इसके अलावा बीपीएड और एमपीएड पाठ्यक्रम के प्रयोगात्मक और आंतरिक परीक्षा की समय सारिणी भी जारी कर दी गई है। अधिक जानकारी के लिए बता दें कि छात्र-छात्राएं लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट देख सकते हैं।

प्रैक्टिकल, इंटरनल के अंक 20 जनवरी तक अपलोड करें

परीक्षा नियंत्रक विद्यानंद त्रिपाठी का कहना है कि विषम सेमेस्टर 2024 के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों की आंतरिक, प्रयोगात्मक और मौखिक परीक्षाओं के अंक 20 जनवरी तक अपलोड करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इस संबंध में सभी संबद्ध कॉलेजों को पत्र भी भेज दिया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि कॉलेजों में जिन विषयों में परीक्षार्थियों की संख्या 10 से कम है, वह अपने नजदीक के परीक्षा केंद्र पर प्रयोगात्मक व मौखिक परीक्षाएं करा सकते हैं। इसके लिए परीक्षा नियंत्रक से अनुमति लेनी होगी। 

Examination

 Download Admit Card for Odd Semester (2024-25) ,

 Odd Semester Examination Form Submission (2024-25)

Post a Comment

Previous Post Next Post
SKIP AD