IGNOU Admission : इग्नू ओडीएल कोर्स में एडमिशन शुरू, फॉर्म भरने से पहले माननी होगी UGC की यह शर्त


IGNOU Admission 2025: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने जनवरी 2025 सत्र के लिए ओपन डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कोर्सेज में एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2025 है। ओडीएल मोड से इग्नू से कई तरह के स्नातक, स्नातकोत्तर, डिप्लोमा, व सर्टिफिकेट कोर्स किए जा सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर एडमिशन ले सकते हैं। इग्नू एडमिशन फॉर्म 2025 भरना चाह रहे छात्रों को अपना डीईबी आईडी ( DEB ID ) बनाना होगा। यूजीसी के नियम के मुताबिक यह अनिवार्य है। आवेदन जमा करने के लिए डीईबी आईडी जरूरी है। इसके अलावा पात्र छात्र एडमिशन कंफर्म होने के बाद राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (एनएसपी) scholarships.gov.in पर भारत सरकार की छात्रवृत्ति के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

ओडीएल कोर्स को लेकर यह है यूजीसी का नियम

ऑनलाइन कोर्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को नामांकन लेने से पहले अब यूजीसी डीईबी (डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो) पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद विद्यार्थियों की वर्चुअल डीईबी- आईडी तैयार हो जाएगी। इसी आईडी से ऑनलाइन कोर्स के ड्रॉपआउट छात्रों की निगरानी की जा सकेगी। उनके कोर्स से लेकर प्रगति रिपोर्ट तक इस आईडी में दर्ज होगी। वहीं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग( यूजीसी) भी इसी आईडी से ड्रॉपआउट छात्रों की ट्रैकिंग कर सकेगा। विद्यार्थी अपने एबीसी आईडी (अकैडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट आईडी ) से अपना यूनिक डीईबी आईडी बना सकते हैं। दरअसल, यूजीसी को शिकायत मिल रही थी कि कुछ उच्च शिक्षा संस्थान गैर मान्यता प्राप्त ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग और ऑनलाइन कोर्सेज में छात्रों को दाखिला दे रहे हैं। इन फर्जी संस्थानों व फर्जी डिग्रियों पर लगाम भी कसेगी। 

री-रजिस्ट्रेशन भी 31 जनवरी तक

जनवरी 2025 सेशन के लिए री रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया भी जारी है। 31 जनवरी 2025 तक री रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। आप विभिन्न ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ODL) प्रोग्राम और ऑनलाइन प्रोग्राम में एडमिशन ले सकते हैं।

Direct Link

https://ignouadmission.samarth.edu.in/

IGNOU January 2025 Session: इग्नू एडमिशन 2025 के लिए उम्मीदवार कैसे आवेदन करें-

1. सबसे पहले उम्मीदवार को इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट ignou.ac.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको ‘re-registration for January 2025 Session’ पर क्लिक करना होगा।

3. अब आप को अपने आप को पहले रजिस्टर करना होगा, इसके लिए आपको ‘New Registration’ पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आपको अपना मोबाईल नंबर और ईमेल आईडी डालकर सबमिट कर क्लिक करना होगा।

4. रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप को एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

5. अब आप को ध्यान से अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा।

6. अब आप को अपने पसंद के कोर्स को चुनना होगा।

7. अब आप को फीस भरनी होगी और इसके बाद आप कंफर्मेशन पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

IGNOU एडमिशन 2025 के लिए उम्मीदवार के पास कौन-कौन से डॉक्यूमेंट होने चाहिए-

1. स्कैन की हुई पासपोर्ट साइज फोटो

2. स्कैन किए गए हस्ताक्षर/सिग्नेचर

3. मांगी जा रही शैक्षणिक योग्यता के सभी डॉक्यूमेंट स्कैन किए हुए

4. अनुभव सर्टिफिकेट स्कैन किए हुए

5. कैटेगरी सर्टिफिकेट स्कैन किया गया हुआ, (अगर है तो)

कार्यक्रम और पात्रता

इग्नू यूजी, पीजी, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स सहित कई विषयों में 200 से अधिक कोर्स कराता है। अधिकांश प्रवेश उम्मीदवार की योग्यता परीक्षाओं में उनके अंतिम अंकों के आधार पर होते हैं। हालांकि, कुछ पाठ्यक्रम, जैसे कि बीएड, एमफिल , पीएचडी और पोस्ट-बेसिक बीएससी नर्सिंग के लिए उम्मीदवारों को प्रवेश परीक्षा देनी होती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post
SKIP AD