बीए के छात्र 18 तक कराएं पंजीकरण



Main Campus: बीए के छात्र 18 तक कराएं पंजीकरण

कला संकाय, इ0वि0वि0ः

1. बी0ए0 भाग सत्र 2024-25 (बी0ए0 भाग -1) छात्र छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी कक्षाएं प्रारम्भ हो चुकी है सम्बन्धित विभाग में दिनांक 18/12/2024 से पूर्व नामांकन करवा लें । यह तिथि विस्तृत है पूर्व अन्तिम तिथि 09/12/2024ण्

2. बी0ए0 भाग 3 सत्र 2024-25 (बी0ए0 भाग 2) मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि बी0ए0 भाग 3 के वे छात्र/छात्रायें जिन्होंने विषय निर्धारण प्रपत्र अधिष्ठाता , कला संकाय कार्यालय में जमा कर दिया है। अतः सूच्य है कि बी0ए0 भाग 3 की कक्षाएं प्रारम्भ हो गयी है अतः सत्र 2024-25 हेतु बी0ए0 भाग 3 का अपना नामांकन दिनांक 18/12/2024 तक सम्बन्धित विभागों में सुनिश्चित करें। यह तिथि विस्तृत है पूर्व अन्तिम तिथि 09/12/2024 थी।

3. बी0ए0 भाग 2 सत्र 2024-25 (बी0ए0 भाग 1) की मुख्य परीक्षा से उत्तीर्ण छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि उनकी कक्षाएं प्रारम्भ हो चुकी है। वे शुल्क जमा कर दिनांक 18/12/2024 तक सम्बन्धित विभागों में अपना नामांकन कराएं यह तिथि विस्तृत है पूर्व अन्तिम तिथि 09/12/2024 थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post
SKIP AD