List of Selected Postgraduate Students Released for Gargi Girls Hostel, Allahabad University

List of Selected Postgraduate Students Released for Gargi Girls Hostel, Allahabad University

Prayagraj, November 6, 2024 – The Gargi Girls Hostel at Allahabad University has received the first list of selected postgraduate students for the 2024-2025 academic session. According to the Superintendent of the hostel, a total of 43 students have been chosen for admission to the hostel.

The Directorate of Student Welfare (DSW) office has sent the list of these selected postgraduate students, and it will be displayed at the main gate of the Gargi Girls Hostel on November 8, 2024. This announcement aims to facilitate a smooth accommodation process for new entrants into the postgraduate programs at the university.

 

नवनिर्मित गार्गी गर्ल्स हॉस्टल में दाखिला शुरू

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के नवनिर्मित गार्गी गर्ल्स हॉस्टल में शैक्षिक सत्र 2024-25 के छात्राओं को दाखिला दिया जाएगा। इसके लिए मंगलवार से प्रक्रिया शुरू हो गई है। हॉस्टल में 118 छात्राओं की क्षमता है। इस हॉस्टल स्नातक और परास्नातक के अलग-अलग पाठ्यक्रमों की छात्राओं को कमरे आवंटित किए जाएंगे। हॉस्टल की अधीक्षक की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, परास्नातक की 43 चयनित छात्राओं की सूची जारी कर दी गई है। 

यह सूची आठ नवंबर को हॉस्टल के गेट पर चस्पा कर दी जाएगी। इसी क्रम में प्रियदर्शिनी महिला छात्रावास में स्नातक की चयनित छात्राओं की सूची भी जारी कर दी गई है। स्नातक के अलग-अलग कोर्स के 113 छात्राओं की पहली सूची छात्रावास के सूचना पट पर लगा दी गई है। चयनित छात्राएं 11 से 15 नवंबर के मध्य सुबह 11 से 3 बजे प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर लें। इसी कड़ी में शताब्दी महिला छात्रावास में स्नातक की प्रथम सूची जारी कर दी गई है। पहली सूची में 32 छात्राएं शामिल हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post
SKIP AD