CM Yogi Adityanath Encourages Youth to Prepare for Nation and Society at Allahabad University’s 136th Convocation

 


CM Yogi Adityanath Encourages Youth to Prepare for Nation and Society at Allahabad University’s 136th Convocation

राष्ट्र और समाज के लिए खुद को तैयार करें युवा : सीएम योगी आदित्यनाथ



इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 136वें दीक्षांत समारोह में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्य अतिथि किया संबोधित

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय, प्रयागराज का 136वां दीक्षांत समारोह बुधवार को सीनेट हाल में संपन्न हुआ। इसमें बतौर मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्री आशीष कुमार चौहान ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। दीक्षांत समारोह में हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार कवि श्री कुमार विश्वास को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानद उपाधि (ऑनरिस कौसा) प्रदान की। इस दौरान मंच पर कुलाधिपति श्री आशीष कुमार सिंह और कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव, कुलसचिव प्रो. आशीष खरे और कला संकाय की डीन प्रो. अनामिका राय की गरिमामयी उपस्थिति रही। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उपाधि प्राप्त करने वाले सभी युवाओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय देश के हर क्षेत्र में अपना सहयोग देता रहा है। यहां से पढ़े विद्यार्थियों ने समाज सेवा, साहित्य, वैज्ञानिक, न्यायिक सेवा और प्रशासनिक सेवा में अपना बढ़-चढ़कर योगदान दिया है। कुछ वर्षों पहले इसमें गिरावट जरूर आई थी लेकिन वर्तमान में विश्वविद्यालय पुनः समृद्ध हो रहा है। मुझें विश्वास है कि जल्द ही विश्वविद्यालय अपनी पुरानी गरिमा को प्राप्त कर लेगा। दीक्षांत समारोह एक नूतन जीवन में प्रवेश का प्रारंभ है। उन्होंने दीक्षांत उपदेश का महत्व भी बताया। सत्य और धर्म के रास्ते पर चलकर माता-पिता और देश के प्रति कृतसंकल्प रहना अति महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे प्राचीन गुरूकुल ऋषि भरद्वाज ने प्रयागराज में आरंभ किया था। उच्च शिक्षा की श्रेणी यह कैसी होनी चाहिए, यह प्राचीन भारत ने पूरे विश्व को दिखाया है। कई हजार साल पहले हमारे गुरूकुलों में दीक्षांत प्रतिज्ञा करवाई जाती थी। हमारे जीवन में सांसारिक उत्कर्ष के मार्ग को प्रशस्त करने ही धर्म है। उन्होंने कहा कि युवाओं को राजनीति से जोड़ने के लिए युवा संसद पर भी विश्वविद्यालय ध्यान दें। उन्होंने युवाओं को राष्ट्र और समाज के लिए खुद को तैयार करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हमें अपने महापुरूषों से सीखकर आगे बढ़ना होगा। हमें नए बदलाव के लिए स्वयं को तैयार करना होगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय को पुनः खड़ा होकर समाज को एक नया नेतृत्व देना होगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शोधार्थी महाकुंभ से समाज में होने वाले बदलाओं पर शोध करें। उन्होंने कहा कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में इलाहाबाद विश्वविद्यालय पुनः गौरव को स्थापित करने में जुटा है। मुझे विश्वास है कि इविवि समाज को नई दिशा देता रहेगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति नए भारत के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है। इससे शिक्षा जगत में भारत को स्थापित करने में मद्द मिलेगी। माननीय मुख्यमंत्री जी ने कहा कि आज लड़कियों ने लड़कों से कहीं ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया है और आठ में से सात मेडल उन्हें मिले हैं। यह देश की बेटियों के लिए गर्व का विषय है किंतु बालकों को भी अधिक प्रयास करने का संकेत भी है। हमारे समाज की बेटों को प्राथमिकता देने की मानसिकता के बावजूद बेटियां कम सुविधाएं पा कर भी बेटियां बेहतर कर रही हैं। 

डिग्री को अंतिम पड़ाव नहीं समझें, आगे बढ़े : प्रो. संगीता श्रीवास्तव

प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने दीक्षांत समारोह में शामिल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विश्वविद्यालय में आने पर धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि लंबे समय से शिक्षकों के अभाव के कारण विश्वविद्यालय की प्रगति बाधित हो रही थी। पिछले कुछ वर्षों में शिक्षकों और गैर-शिक्षक कर्मचारियों की भर्ती होने से विश्वविद्यालय पुनः प्रगतिपथ पर दौड़ने को तैयार है। शिक्षक भर्तियां रुकवाने के लिए हाईकोर्ट में 60 मुकदमे दायर हुए थे, ऐसी विषम परिस्थितियों से जूझते हुए भी यहां भर्तियां हुई हैं। उन्होंने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के अनुशासन के कारण ही प्रदेश में शांति व्यवस्था कायम हुई है। प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के मद्देनजर पूरे शहर की हालत भी सुधर रही है। स्मार्ट सिटी के सौजन्य से इलाहाबाद विश्वविद्यालय को भी कई प्रोजेक्ट मिले हैं। शिक्षकों के लिए 60 नए आवास मिले हैं। विवि को एनआईआरफ में भी स्थान मिला है। विश्वविद्यालय अब ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चला रहा है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आज डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी इसे जीवन का अंतिम पड़ाव न समझें, आगे बढ़ें और एक बेहतर समाज का निर्माण करें। 



प्रयागराज की गलियों से ही हिंदी सेवा की प्रेरणा मिली : कुमार विश्वास

कार्यक्रम के दौरान कवि डॉ. कुमार विश्वास ने कहा कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव क्रांति से इविवि को शांति के मार्ग पर लाईं हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज की गलियों से ही उन्हें हिंदी सेवा की प्रेरणा मिली। इसी परिसर से हिंदी कविता दीप्ति से आलोकित हुई। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के परिसर में सम्मानित होना उनके लिए गौरव की बात है। हिंदी के सभी तीर्थ पुरूष इसी विश्वविद्यालय के परिसर में टहले हैं। यहीं से हिंदी की कविता की संस्कार हुआ है।

 

8 विद्याथिर्यों को सीएम योगी ने मंच से प्रदान किया मेडल

माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीक्षांत समारोह के दौरान मंच से आठ विद्यार्थियों को मेडल प्रदान किए, इनमें 7 छात्राएं और केवल एक छात्र शामिल रहा। मंच से एमए संस्कृत की छात्रा दीक्षा पांडे, एमएससी रसायन विज्ञान की छात्रा रिया तिवारी, एमकॉम की छात्रा रिया वर्मा और विधि विभाग की छात्रा नेहा उत्तम को मेडल प्रदान किया गया। स्नातक के लिए बीए-संस्कृत और हिंदी की छात्रा आंचल त्रिपाठी, बीएससी वनस्पति विज्ञान और रसायन विज्ञान की छात्रा मणि रश्मि, बीकॉम कामर्स के छात्र शुभम कुमार यादव और बीएएलएलबी की छात्रा रितिका सिंह को मंच से मेडल दिए गए। कुलाधिपति श्री आशीष कुमार चौहान ने छात्रों को दीक्षांत शपथ दिलाई और अपनी उन्हें शुभकामनाएं दीं।

इससे पूर्व कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने सीएम योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिह्न, शाल और अभिनंदन पत्र भेंट किया। उन्होंने कुलाधिपति श्री आशीष कुमार चौहान को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव का स्वागत कला संकाय अधिष्ठाता ने स्मृति चिह्न देकर किया। उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री स्वतंत्रदेव सिंह और मंत्री श्री नंद गोपाल गुप्ता को कुलसचिव प्रो. आशीष खरे ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इसके साथ की स्थानीय सांसद प्रवीण पटेल, विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह, पीयूष रंजन निषाद, हर्षवर्धन बाजपेयी, दीपक पटेल और मेयर गणेश केसरवानी और पूर्व एमएलसी सुरेंद्र चौधरी को भी सम्मानित किया गया। मंच संचालन डॉ रितंभरा मालवीय तथा डॉ अविनाश श्रीवास्तव ने किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post
SKIP AD