Centralized Application Process Introduced for Women’s Hostels at Allahabad University
Allahabad University brings major change in hostel admissions for female students for the 2024-25 academic session
Allahabad University has introduced a centralized application system for admissions to women’s hostels for the academic session 2024-25. This change has been made to streamline the hostel admission process, which previously involved separate applications for each hostel. Last year, female students had to submit individual applications for different hostels, which often resulted in multiple selections for the same student across hostels and led to unnecessary delays due to vacant seats.
The centralized system is only applicable to women’s hostels, while the admission process for boys' hostels remains unchanged. PRO Prof. Jaya Kapoor explained that this new process aims to reduce redundancy for female students who no longer need to go through the same application procedure multiple times. Hostels like Sarojini Naidu, Priyadarshini, and Shatabdi Women’s Hostels will now follow a unified application process. After collecting all applications, each hostel will release its own cutoff list, expediting the admission process.
The university expects this new system will ease the burden on students and facilitate faster hostel allotments without causing inconvenience.
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के महिला छात्रावासों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में प्रवेश के लिए केंद्रीकृत तरीके से आवेदन मांगे गए हैं। समय पर हॉस्टलों में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए यह अहम बदलाव इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने किया है। पिछले शैक्षिक सत्र में हर गर्ल्स हॉस्टल में दाखिले के लिए अलग-अलग आवेदन लिए थे।
खास बात यह है कि यह बदलाव सिर्फ महिला छात्रावासों के लिए किया गया है। जबकि व्यॉयज हॉस्टल में पूर्व की भांति ही प्रवेश हो रहा है। इविवि में गर्ल्स हॉस्टलों में दाखिले के अलग-अलग आवेदन लिए जाते थे। एक ही छात्रा एक से अधिक हॉस्टलों के लिए चयनित हो जाती थी। अन्य हॉस्टलों में सीट रिक्त रखती जाती थी। इससे प्रवेश प्रक्रिया में विलंब होता था। इस बार सभी आवेदनों को एकत्र कर स्क्रीनिंग की जा रही है। फिर हॉस्टल अपनी-अपनी स्वयं कटऑफ जारी करेंगे।
पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि छात्राओं को फॉर्म जमा करने में सुविधा हो तथा उनको कई जगह वही प्रक्रिया न दोहरानी पड़े, इसलिए सरोजिनी नायडू, प्रियदर्शिनी एवं शताब्दी महिला छात्रावास के लिए एक ही जगह फॉर्म जमा कराए जा रहे हैं। इससे छात्राओं को जल्द छात्रावास प्रवेश दिया जा सकेगा और उनको असुविधा नहीं होगी।
Post a Comment