Breaking News

Ten-Day Taekwondo Training Camp Concludes at Allahabad University’s Priyadarshini Hostel

Women’s Study Centre Organizes Taekwondo Camp for Students at Allahabad University

Under the aegis of the Women’s Studies Centre, a ten-day Taekwondo training camp was organized at Allahabad University's Priyadarshini Hostel from September 17 to September 27, 2024. The training was attended by 60 female students, who were taught Taekwondo by the program coordinator, Dr. Vivek Srivastava.

The closing ceremony of the camp was held at the Priyadarshini Hostel, where DSW Professor Harsh Kumar and ICC Chairperson Dr. Indrani Mukherjee awarded certificates to the participants. The event was also graced by Sports Board Director Dr. Sarvesh Dhami, Director of the Women’s Studies Centre Prof. Jaya Kapoor, Assistant Professor Dr. Gurpinder Kumar, Assistant Superintendent Dr. Rajni Goswami, and Women’s Campus In-charge Dr. Archana Singh, who addressed and encouraged the students.

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रियदर्शिनी छात्रावास में ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन, 60 छात्राओं ने लिया भाग

 महिला अध्ययन केन्द्र के त्त्वावधान में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रियदर्शिनी छात्रावास में दिनांक 17/09/ 24 से 27/09/24 तक दस दिवसीय ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में 60 छात्राओं को कार्यक्रम प्रभारी डॉ विवेक श्रीवास्तव द्वारा ताइक्वांडो सिखाया गया।प्रियदर्शिनी छात्रावास में इस शिविर के समापन समारोह में डी एस डब्लू प्रोफेसर हर्ष कुमार, आई सी सी चेयरपर्सन डॉ इन्द्राणी मुखर्जी ने प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र दिए.।खेल बोर्ड निर्देशक डॉ सर्वश्रेष्ठ धामी, महिला अध्ययन केन्द्र की निदेशक प्रो जया कपूर, सहायक आचार्य डॉ गुरपिंदर कुमार, असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट डा रजनी गोस्वामी, महिला परिसर इंचार्ज डा अर्चना सिंह ने छात्राओं को संबोधित किया। 

1. ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर का आयोजन: इलाहाबाद विश्वविद्यालय के प्रियदर्शिनी छात्रावास में 10 दिवसीय ताइक्वांडो शिविर का आयोजन।

2. 60 छात्राओं ने लिया हिस्सा: कार्यक्रम प्रभारी डॉ. विवेक श्रीवास्तव ने छात्राओं को ताइक्वांडो का प्रशिक्षण दिया।

3. समापन समारोह का आयोजन: डीएसडब्लू प्रोफेसर हर्ष कुमार और आईसीसी चेयरपर्सन डॉ. इन्द्राणी मुखर्जी ने दी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र।

4. महिला अध्ययन केन्द्र का सहयोग: महिला अध्ययन केन्द्र की निदेशक प्रो. जया कपूर सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।

No comments