Allahabad Degree College (ADC) has announced the cutoffs for 11 postgraduate (PG) courses. Admissions will begin on August 5. The college principal, Professor Atul Kumar Singh, stated that admissions will take place at the ADC Kidganj campus.
Kydganj, Allahabad, UP, India 211002
Allahabad Degree College (ADC) Releases 15th Cutoff for PG Courses
29/08/2024
The cutoffs for various subjects are as follows:
Category: (Category-wise Cutoff)
Subjects and Cutoff Marks:
Important Information for Applicants
प्राचार्य इलाहाबाद डिग्री कालेज, प्रयागराज, सूचित करते हैं कि स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी जो P.G.A.T. प्रवेश परीक्षा 2024-25 में सम्मिलित हुए है, वे दिनांक 29.08.2024 को महाविद्यालय के कीडगंज परिसर में P.G.A.T. प्रवेश परीक्षा 2024-25 का अंकपत्र तथा स्नातक परीक्षा के अंकपत्र, इण्टरमीडिएट का अंकपत्र, हाईस्कूल का अंकपत्र एवं प्रमाण-पत्र, एस०सी०, एस०टी०, ओ०बी०सी०, ई०डब्लू०एस० कोटे के लिए जाति-प्रमाण पत्र तथा ई०डब्लू० एस० के प्रमाण-पत्र की मूल एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति (नवीनतम 6 माह के अन्दर निर्गत की हुई), टी०सी०, माइग्रेशन व चरित्र-प्रमाण पत्र की मूलप्रति, आधार कार्ड की मूल तथा छायाप्रति तथा चार रंगीन फोटो के साथ प्रातः 11.00 से अपरान्ह 02:00 तक सम्बन्धित विषय के विभागाध्यक्ष के समक्ष महाविद्यालय के कीडगंज परिसर में उपस्थित होकर प्रवेश लें। सभी प्रवेश रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर ही होगा।
Post a Comment