Notice – Cutoff Details (session 24-25)
Counselling Date Course Cutoff Details
28-08-2024
Master of Laws
UR: 156.00 and above
ST: 86.00 and above
Notice – Cutoff Details (session 24-25)
28/08/2024
Counselling Date | Course | Cutoff Details |
---|---|---|
28-08-2024 | Master of Laws | UR: 156.00 and above ST: 86.00 and above |
नोट : एलएल०एम० की प्रवेश प्रक्रिया महाविद्यालय के बेनीगंज परिसर में होगी।
स्पोर्टस कोटे, कर्मचारी कोटे व दिव्यांग कोटे में प्रवेश के लिए इच्छुक सभी अभ्यर्थी अपना आवश्यक प्रपत्र दिनांक 02.09.2024 तक महाविद्यालय के बेनीगंज परिसर में जमा कर दें।
Important Information for Applicants
प्राचार्य इलाहाबाद डिग्री कालेज, प्रयागराज, सूचित करते हैं कि स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी जो P.G.A.T. प्रवेश परीक्षा 2024-25 में सम्मिलित हुए है, वे दिनांक 28.08.2024 को महाविद्यालय के कीडगंज परिसर में P.G.A.T. प्रवेश परीक्षा 2024-25 का अंकपत्र तथा स्नातक परीक्षा के अंकपत्र, इण्टरमीडिएट का अंकपत्र, हाईस्कूल का अंकपत्र एवं प्रमाण-पत्र, एस०सी०, एस०टी०, ओ०बी०सी०, ई०डब्लू०एस० कोटे के लिए जाति-प्रमाण पत्र तथा ई०डब्लू० एस० के प्रमाण-पत्र की मूल एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति (नवीनतम 6 माह के अन्दर निर्गत की हुई), टी०सी०, माइग्रेशन व चरित्र-प्रमाण पत्र की मूलप्रति, आधार कार्ड की मूल तथा छायाप्रति तथा चार रंगीन फोटो के साथ प्रातः 11.00 से अपरान्ह 02:00 तक सम्बन्धित विषय के विभागाध्यक्ष के समक्ष महाविद्यालय के कीडगंज परिसर में उपस्थित होकर प्रवेश लें। सभी प्रवेश रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर ही होगा।
Post a Comment