Notice – Cutoff Details (session 24-25)
Counselling Date Course Cutoff Details
21-08-2024
Master of Laws
UR: 164.00 and above
ST: 117.00 and above
Notice – Cutoff Details (session 24-25)
21/08/2024
Counselling Date | Course | Cutoff Details |
---|---|---|
21-08-2024 | Master of Laws | UR: 164.00 and above ST: 117.00 and above |
Important Information for Applicants
प्राचार्य इलाहाबाद डिग्री कालेज, प्रयागराज, सूचित करते हैं कि स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी जो P.G.A.T. प्रवेश परीक्षा 2024-25 में सम्मिलित हुए है, वे दिनांक 21.08.2024 को महाविद्यालय के कीडगंज परिसर में P.G.A.T. प्रवेश परीक्षा 2024-25 का अंकपत्र तथा स्नातक परीक्षा के अंकपत्र, इण्टरमीडिएट का अंकपत्र, हाईस्कूल का अंकपत्र एवं प्रमाण-पत्र, एस०सी०, एस०टी०, ओ०बी०सी०, ई०डब्लू०एस० कोटे के लिए जाति-प्रमाण पत्र तथा ई०डब्लू० एस० के प्रमाण-पत्र की मूल एवं स्वप्रमाणित छायाप्रति (नवीनतम 6 माह के अन्दर निर्गत की हुई), टी०सी०, माइग्रेशन व चरित्र-प्रमाण पत्र की मूलप्रति, आधार कार्ड की मूल तथा छायाप्रति तथा चार रंगीन फोटो के साथ प्रातः 11.00 से अपरान्ह 02:00 तक सम्बन्धित विषय के विभागाध्यक्ष के समक्ष महाविद्यालय के कीडगंज परिसर में उपस्थित होकर प्रवेश लें। सभी प्रवेश रिक्त सीटों पर मेरिट के आधार पर ही होगा।
Post a Comment